सोमवार, 14 फ़रवरी 2011

भ्रस्टाचार मिटाना है -- एक नारा तो नहीं ?

हमारे मुख्यमंत्री भ्रस्टाचार मिटाने का वादा चुनावी सभावों में किया था | वें सरकारी स्तर से प्रयास भी कर रहे हैं |राइट टू सर्विस  एक्ट बनाने जा रहें ,निगरानी बिभाग की लगातार समीक्छात्मक बैठकें हो रही है ,निगरानी जाँच में तेजी लाई जा रही है ,सभी बिभागीय सचिव लगातार दौरे कर रहें हैं |ऐसा लगता है कि सामाजिक तानाबाना की अच्छी समझ रखने वाले लोग ऐसा कैसे मान ले रहे हैं कि भ्रस्टाचार के खिलाफ लड़ाई सरकारी स्तरपर लड़ी जा सकती है एवं जीती जा सकती है |ऐसे लोग मुख्यमंत्री जी को बताते क्यूँ नहीं कि बिना जनता के सहयोग लिए यह लड़ाई जीती नहीं जा सकती |यह एक नारा बन कर रह जायेगा